चीन के कंपनियों को लगा बड़ा झटका बिहार ने किया कॉन्ट्रैक्ट को रद
भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा तनाव का असर अब चीनी कंपनियों को भुगतना पड़ रहा है। बिहार के राजधानी पटना में महात्मा गांधी सेतु के समनान्तर 14.50 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण चल रहा है। जिसका कॉन्ट्रैक्ट 7 कंपनियों को दिया गया था। जिसमे 2 कंपनियां चीन की भी थी।
बिहार में एक और चीनी कंपनी का ठेका हुआ रद |
बता दें कि कुछ दिन पहले रेलवे ने कानपुर और मुगलसराय के बीच 417 किलोमीटर लंबे खंड पर सिग्नल एवं दूरसंचार के काम मे धीमी प्रगति होने पर 2016 में दिए गए चीनी कंपनी ‘बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एवं डिज़ाइन इंस्टीट्यूट’ को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट रद किया था।
इसके बाद अब बिहार के राजधानी पटना में चल रहे पुल निर्माण में NHRC(National Human Right Commission) ने चीन के कंपनियों को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट को किया है रद। टेंडर की लागत 2900 करोड़ रुपये का थी। बिहार को PM FUND कुछ दिन पहले मिला था । जिसके तहत इस पुल का निर्माण चल रहा था। जो महात्मा गांधी सेतु से 38 मीटर के दूरी पर बन रहा था,जो रद हो गया।
जिसके तहत ही केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दूसरा टेण्डर भी पास कर दिया है। 27 जून 2020 से 29 जुलाई 2020 तक यह टेण्डर भरा जा सकता है और 31 जुलाई 2020 को टेण्डर खोला भी जाएगा।
टेण्डर रद होने से पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि बिहार विधानसभा के चुनाव होने से पहले ही टेण्डर शूरू होने वाला था।
Post a Comment